चंपावत। श्रीकृष्ण जन्माष्मी पर पुलिस लाइन प्रांगण में उल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के अवसर पर पुलिस लाइन प्रांगण में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रात 12.05 बजे प्रसाद वितरित किया गया। चंपावत पुलिस परिवार के नन्हे मुन्ने बच्चों के अलावा माउंट कार्मल स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत, जययुम सेन थारू उत्थान सेवा समिति बनबसा, रुमझुमा डांस एकेडमी लोहाघाट, डांस एकेडमी चंपावत, मां नैना ग्रुप खटीमा (पुष्कर मेहरा टीम) और कई अन्य लोगों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डीएम, एसपी सहित जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मियों ने पहाड़ी झोड़ा चांचड़ी कार्यक्रम से समा बांधा दिया। साथ ही लोगों को आपसी एकता एवं सद्भावना बनाए रखनें का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बृजमण्डल की होली कार्यक्रम खासतौर पर मुख्य आकर्षण रहा। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का आभार जताया। इससे पूर्व 26 अगस्त रात 8 बजे मुख्य अतिथि डीएम नवनीत पांडे और SSB पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम मे बेहतरीन झांकियों ने प्रदर्शन भी किया। टनकपुर के अग्निशमन केंद्र की झांकी सबको भायी। और उसे प्रथम स्थान मिला। थाना टनकपुर को दूसरा और कोतवाली पंचेश्वर की झांकी को तीसरा स्थान मिला। मुख्य अतिथि डीएम नवनीत पांडे और कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में चंपावत के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, चंपावत की ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, बाराकोट की प्रमुख विनीता फर्त्याल, कनिष्ठ उप प्रमुख मोनिका बोरा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, वंदना हेत बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और आम लोग मौजूद थ।
चंपावत पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व,झोड़ा चांचड़ी,होली गायन का हुआ आयोजन

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई