April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल ने बढ़े हुए पेंशन भत्ते को युवाओं की मदद और खेल प्रोत्साहन में खर्च करने का ऐलान किया

चंपावत। लोहाघाट विधानसभा के पूर्व विधायक फर्त्याल ने विधायक के तौर पर मिलने वाले पेंशन और भत्तों में हुई बढ़ोतरी से मिलने वाली धनराशि को युवा युवाओं में खेल प्रतिभा को बढ़ाने खेल प्रोत्साहन में खर्च करने का ऐलान किया है । उन्होंने कहा भगवान और जनता के आशीर्वाद  से मैं वर्ष 2012 से 2022 तक लोहाघाट विधानसभा से लगातार दो बार विधायक निर्वाचित हुआ। उस दौरान मेरे को वेतन भत्ते मिलते थे, उन वेतन भत्तों में से 50 प्रतिशत जरूरतमंद जनता एंव युवाओं केा समर्पित करता था। जिसमें किसी गरीब के वार्षिक श्राद्व, गरीब की शादी में राशन किट तथा युवाओं के लिए ट्रक-शूट अन्य खेल सामग्री आदि का वितरण करता था। कभी-कभी रजाई वितरण का कार्य भी किया गया। कोरोना काल में गरीबों को राशन का वितरण किया गया। वर्तमान में सरकार के द्वारा गैरसैण में विधानसभा सत्र में वर्तमान विधायकों व पूर्व विधायकों के वेतन एंव पेंशन में वृद्वि की गई है। जिसमें मेरे द्वारा निर्णय लिया गया है, कि जो भी पूर्व विधायक के तौर पर मुझे बढोत्तरी का रूपया प्राप्त होगा, उससे मेरे द्वारा जरूरतमंद युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन करने के लिए खेल सामग्री का वितरण पूरे विधानसभा लोहाघाट मे किया जाएगा। जो कि प्रत्येक साल मे एक बार किया जाएगा। जिससे युवाओं को खेलने के लिए संसाधन प्राप्त हो सके तथा युवाओं का मनोबल बढे। जिससे हमारे युवा नशे से दूर रहकर खेल प्रति जागरूक हों।

शेयर करे