April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मानेश्वर मंदिर के बाबा के स्मैक तस्करी में पकड़े जाने के बाद 12 गांव के लोगों ने स्वामी धर्मराज पुरी को मठाधीश की पदवी से नवाजा

चंपावत । सुप्रसिद्ध मानेश्वर महादेव मंदिर में पूर्व मठाधीश के स्मैक तस्करी में पकड़े जाने के बाद । स्थानीय 12 गांव के निवासीयों द श्री स्वामी धर्मराज पुरी महाराज, दशनाम नागा संन्यासी श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी (केन्द्रीय कार्यालय दारा गंज, प्रयागराज रजिस्ट्रर्ड द्वारा भारत सरकार ) जिनको समस्त 12 गांव के गणमान्य व्यक्ति ,पंचायत प्रतिनिधि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य , बुजुर्गों द्वारा सर्वसहमति से माननेश्वर,(मानेश्वर) महादेव मंठ के मठाधीश के रूप में आसन प्रदान किया गया। इस अवसर पर समस्त 12 गांव के लोग सम्मिलित हुवे । इस अवसर पर गोविंद सामंत , भय्यू बोहरा, हयात सिंह बोहरा, हरीश सिंह, बसन्त बल्लभ, गिरीशचंद्र, लक्ष्मण सिंह, अजय चौधरी, सुरेन्द्र सिंह,लक्ष्मण सिंह, प्रदीप उप्रेती, राम सिंह, बसंत उप्रेती, सुरेश उप्रेती, गिरीश ,रवि, हरिश, सुन्दर नेगी, कमलेश रस्यारा, ललित,बबलू, ज्ञान सिंह, त्रिलोक सिंह,हेम मेहता, आदि उपस्थित रहे।

शेयर करे