April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

अतिवृष्ट से किसानों को हुआ भारी नुकसान, मुआवजा देने की मांग उठाई

18 जुलाई को किसान मुआवजे की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
लोहाघाट। भारतीय किसान यूनियन आपदा से हुए नुकसान पर मुआवजे की मांग पर 18 जुलाई को एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए किसान यूनियन ने एसडीएम कार्यालय में सूचना दी।
भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष नवीन करायत ने बताया कि बीते दिनों बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसमें शिमला मिर्च, बैंगन, तुरई, लौकी, करेला, टमाटर आदि की सब्जियों को 70 से 80 फीसदी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा किसानों के मछली के तालाब भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि किसान कभी सूखे की मार झेल रहे है और कभी अतिवृष्टि की मार झेल रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसान सभी एकत्र होकर 18 जुलाई को एसडीएम कार्यालय में धरना देंगे। जिसमें जिले के किसान मौजूद रहेगें।

शेयर करे