चंपावत। जिले के सबसे बड़े अस्पताल
जिला अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट नहीं होने से प्रसूता की मौत हो गई है। रविवार देर रात प्रसव पीड़ा के बाद लोहाघाट से जिला अस्पताल लाई गई अमीषा का प्रसव के बाद प्लेसेंटा बाहर नहीं आने से तबीयत बिगड़ गई इससे पहले की परिजन उसे हायर सेंटर ले जाते उसने दम तोड़ दिया । हालांकि नवजात शिशु का स्वास्थ्य ठीक है।
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने सोमवार को प्रसूता की जान ले ली। प्रसूता ने जिला अस्पताल में शिशु को जन्म दिया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में गायनोकालोजिस्ट नहीं होने से महिला को गंभीर हालत में रेफर किया गया। कुछ ही देर में महिला ने दम तोड़ दिया।
लोहाघाट के तल्ली चांदमारी निवासी 26 वर्षीय अमीषा देवी पत्नी पान सिंह को रविवार देर रात तीन बजे के लगभग प्रसव पीड़ा हुई। अमीषा
को परिजन लोहाघाट उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे। गायनोकालोजिस्ट नहीं होने से मनीषा क डॉक्टरों ने रेफर कर दिया गया। परिजन रात 3:30 बजे अनीषा को 13 किमी दूर चंपावत जिला अस्पताल लेकर आए। सोमवार तड़के चार बजे प्रसूता ने नवजात शिशु को जन्म दिया। बेटे को जन्म देने के बाद अमीषा की तबीयत बिगड़ती चली गई। हायर सेंटर ले जाते समय अमीषा की मौत हो गई। प्रभारी पीएमएस डा. प्रदीप बिष्ट ने बताया कि महिला की दूसरी डिलीवरी थी। पहला बच्चा सिजेरियन से हुआ था। बिना गाइनेकोलॉजिस्ट के जिला अस्पताल में प्रसव कराना जोखिम भरा था। परिजनों को महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया था। लेकिन परिजनों ने ले जाने से मना कर दिया। अमीषा का
का सुरक्षित प्रसव हो गया था। बच्चा स्वस्थ है। प्लेसेंटा बाहर नहीं आने से महिला की तबीयत बिगड़ गई थी। गायनोकालोजिस्ट नहीं होने से महिला को रेफर करना पड़ा। अति जोखिम वाले केसों को हायर सेंटर ले जाने को कहा जा रहा है।
जिला अस्पताल में है दो गाइनेकोलॉजिस्ट की तैनाती
जिला अस्पताल में दो दो गाइनेकोलॉजिस्ट की तैनाती है जिसमें गाइनेकोलॉजिस्ट मंदाकिनी मातृत्व अवकाश के बाद अपनी सेवाएं नहीं दे रही हैं । वही बताया जा रहा है की दूसरी डॉक्टर भी अपनी सेवाएं नहीं देना चाह रही हैं और मेडिकल पर हैं। जिले के किसी भी बड़े अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट नहीं होने से अब गर्भवती महिलाओं को गंभीर अवस्था में रेफर करना ही एकमात्र विकल्प है।
जिला अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट नहीं मिलने से प्रसूता ने तोड़ा दम, प्रसव के बाद नवजात स्वस्थ

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई