रिपोर्टर …राहुल सिंह महर मंच।
हरेला पर्व पर सीमांत मंच में वन विभाग और सहकारी समिति ने लोगों के साथ 600 पौधे लगाए।
हरेला पर्व पर वन विभाग और सहकारी समिति ने पौधारोपण अभियान चलाया ।
स्यूतोला में 600 पौधे लगा कर वनो को संरक्षित करने का संकल्प लिया और साथ में लोगो ने शपथ भी ली कि वनों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और पर्यावरण को हरा भरा रखेंगे। इस दौरान
बांज,देवदार,अखरोट और रिंगाल आदि के पड़े लगाए।
पौधारोपण अभियान में वन दरोगा जगत सिंह वन रक्षक दीवान
सहकारी समिति से खीम सिंह कुंवर, कृष्ण चन्द्र भट्ट
ग्राम प्रधान दुबड़ जैनल ग्राम प्रधान मंच दीपक महर
युवा मंगल दल कीटीम
मंच दुबड़ जैनल स्यूतोला ग्वानी के सरपंच और स्थानीय लोग पंकज वर्मा, पंकज सिंह,विनोद सिंह,सुंदर सिंह, भोपाल सिंह और स्कूल के बच्चों ने पौधारोपण किया।
हरेला पर्व पर सीमांत मंच में वन विभाग और सहकारी समिति ने 600 पौधे लगाए

More Stories
सुरक्षा दीवार के लिए लोनिवि के पास बजट नहीं, दुधपोखरा सड़क में भूस्खलन से आवासीय भवन को खतरा
योग विज्ञान विभाग एस.एस.जे. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश के विशेषज्ञ करेंगे
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन