April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

हरेला पर्व पर च्यूराखर्क में एक पेड़ मां के नाम थीम पर पौधारोपण किया

चंपावत। वन विभाग के च्यूराखर्क अनुभाग में हरेला पर्व पर एक पेड़ मां के नाम थीम पर पौधारोपण किया गया इस दौरान ग्रामीण स्थानीय बच्चों के साथ जनप्रतिनिधियों ने पौध रोपण किया जिसमें फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भवदीप रावते,ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज तड़ागी, सरपंच रेखा देवी, सरपंच लक्ष्मण राम, रेंजर बृजमोहन टम्टा,डिप्टी रेंजर चतुर सिंह, राजेंद्र गहतोड़ी,ललित भट्ट, कमल भट्ट, मोहन चंद्र भट्ट अलका भंडारी जानकी आर्य आदि लोग मौजूद रहे।

शेयर करे