April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सुरक्षा दीवार के लिए लोनिवि के पास बजट नहीं, दुधपोखरा सड़क में भूस्खलन से आवासीय भवन को खतरा

चंपावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे जहां एक तरफ मानसून से पूर्व तैयारी को लेकर अधिकारियों को अभी से तैयारी करने के निर्देश दे रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी बजट नहीं होने का रोना रो रहे हैं। दूध पोखरा मोटर मार्ग में पिछले साल हुई मूसलाधार बारिश की वजह से सड़क में भूस्खलन हो गया जिससे आवासीय भवन को खतरा पैदा हो गया है। भवन स्वामी नीरज पुजारी ने बताया कि लोनीवि के अधिकारियों को लिखित रूप में शिकायत की थी लेकिन विभागीय अधिकारी बजट नहीं होने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा दीवार नहीं दी जाती तो बारिश में भवन गिर सकता है। उन्होंने बताया कि बरसात में उनका परिवार डर के साए में जी रहा है।
लोक निर्माण विभाग के जेई पंकज पटवा ने बताया कि दूध पोखरा मोटर मार्ग में पुनर्निर्माण मरम्मत आदि का बजट समाप्त हो गया है । बजट आने पर सुरक्षा दीवार का प्रस्ताव बनाया जाएगा।
फोटो… सड़क के ऊपर क्षतिग्रस्त हुआ हिस्सा जिससे आवासीय भवन को खतरा है।

शेयर करे