April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

महिला ग्राम प्रधान को जूते की माला पहनाने वाले 09 नामजद व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

चंपावत।
थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत महिला ग्राम प्रधान को जूते की माला पहनाने वाले 09 नामजद व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध किया गया अभियोग पंजीकृत
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर मामले में उत्कृष्ट विवेचना करते हुए मामले का शीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए थे । थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत विनीता
राणा पत्नी सूरज सिंह, निवासी ग्राम गुदमी, गडीगोठ बनबसा को ग्रामीण महिलाओं द्वारा गाली गलौज कर, जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करना तथा मारपीट कर जूते की माला पहनाने की सूचना दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अजय गणपति पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार थाना बनबसा में तत्काल उक्त प्रकरण में 09 नामजद लोगों व अन्य के विरुद्ध मुकदमा FIR No- 77/24 अंतर्गत धारा 115/ 351/ 352/ 192 भारतीय न्याय संहिता तथा धारा 3(1),(D),(M),(R),(S) SC/ST Act पंजीकृत किया गया। शिवराज सिंह राणा क्षेत्राधिकारी टनकपुर द्वारा मौके पर जाकर मौका मुआयना तथा पीड़िता का बयानों के आधार पर उक्त प्रकरण में धारा 221, 126 भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोतरी की गई है।

शेयर करे