चंपावत। बर्दाखान में मोबाइल टावर शुरू करने की मांग पर कई गांव के लोग इक्कठा हुए
लोहाघाट। बरदाखान में बीएसएनएल का टावर शुरू न होने पर कई क्षेत्रों से आए ग्रामीणों में प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द टावर शुरू न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
बदरदाखान में ग्राम प्रधान मोहन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में भनार, भनखोला, नदेड़ा, छुलापें, रावलगांव, झिरकुनी, पठलती, मटियाल आदि गांव से आए ग्रामीणों ने बरदाखान में बीएसएनएल का टावर शुरू न होने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि करीब दो साल पहले बीएसएनएल के टावर को लगाने का कार्य बरदाखान के नदेड़ा में शुरू किया गया था। जो करीब 6 महीने पहले पूरा हो गया है। कई बार विभाग से टावर को शुरू करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन विभाग लोगों की नहीं सुन रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बीएसएनएल में रिचार्ज का मूल्य भी कम है। उन्होंने कहा कि टावर शुरू होने से हर गांव में संचार सुविधाएं भी मिलेंगी। प्रदर्शन करने वालों में नदेड़ा के उप प्रधान हरीश चन्द्र जोशी, पूर्व बीडीसी सदस्य जगदीश चन्द्र जोशी, पूर्व बीडीसी सदस्य रमेश चन्द्र पंत,पुरुषोत्तम पंत, सुभाष जोशी, नवीन जोशी, भास्कर जोशी, हिमांशु जोशी, दीपांशु जोशी, नवल जोशी, राजू जोशी, धीरज जोशी, दीपक जोशी, मनोज जोशी, प्रदीप खर्कवाल,सुमित पुनेठा, जीत सिंह अधिकारी, अंबा दत्त पंत आदि मौजूद रहे।
:::फोटो
परिचय। बाराकोट में मोबाइल टावर शुरू करने की मांग पर कई गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया
बर्दाखान में मोबाइल टावर शुरू करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई