April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत में हरेला पर्व पर ‘एक पेड़ मां के नाम संदेश’ के साथ 1 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे

चंपावत

आगामी 16 जुलाई हरेला पर्व को जिले में हरेला महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सम्पूर्ण जिले में बृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पौधे रोपे जाएंगे। जिले के कुल 313 ग्राम पंचायतों के अतिरिक्त 28 स्थानों में बृहद कार्यक्रम आयोजित होंगे
जन सहभागिता से पौधारोपण कार्यक्रम को आयोजित कर, जनांदोलन की ओर ले जाया जाएगा।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन के साथ ही प्रकृति को हरा भरा बनाए रखना है
अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक परिवार को दो पौधे भी वितरित किए जाएंगे यह अभियान 17 जुलाई से चलेगा
आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व पर आयोजित बृहद पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु पूर्व तैयारी को लेकर एक बैठक जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि हरेला पर्व के अवसर पर

जिले के प्रत्येक ग्राम सभा सहित नगरीय क्षेत्र में सामुदायिक सहभागिता से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे*। कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तक नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं,जिनकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी रहेगी कि हरेला पर्व पर क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों सहित स्थानीय लोगों व अन्य की सहभागिता से बृहद पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को जो दाईत्व दिए जा रहे हैं वह उनका अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करें।उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक दशा में उपस्थित होकर पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर फोटोग्राफ उपलब्ध कराएंगे
बैठक में अवगत कराया कि सभी विकास खण्ड मुख्यालय व 17 वन ग्रामों सहित कुल 28 स्थानों में बृहद कार्यक्रम आयोजित का पौध रोपे जाएंगे। इस हेतु 28 अधिकारियों को अलग से नोडल अधिकारी बनाया गया है इसके अतिरिक्त जिले के 2300 जो समूह हैं उनमें से प्रत्येक समूह को 20 पौधे उपलब्ध किए जाएंगे। जिनके द्वारा भी सामूहिक रूप से पौधे रोपे जाएंगे। वन, उद्यान, भेषज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पौधों की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें वन विभाग द्वारा 50 हजार, उद्यान विभाग द्वारा 8 हजार, भेषज एवं जड़ी बूटी विभाग द्वारा 10 हजार, रेशम विभाग द्वारा 15 हजार 8 सौ तथा ग्राम में विकास विभाग द्वारा 20 हजार पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक घर 2 पौध,घर घर पौध वितरण कार्यक्रम हेतु वन विभाग द्वारा 60 हजार अतिरिक्त पौधों की व्यस्था कर विभिन्न विभागों के सहयोग से 17 जुलाई से घर घर पौध वितरित किए जाएंगे।
अवगत कराया कि
“एक पेड़ मां के नाम” के संदेश के रूप में पौधे रोपित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिले के सभी अमृत सरोवरों के समीप पौधारोपण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम हेतु नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक ग्राम सभा तथा कार्यक्रम स्थल तक 15 जुलाई तक पौधे उपलब्ध कराते हुए कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराएं।
रोपे गए पौधों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के अतिरिक्त सभी न्याय पंचायतों में एक पर्यवेक्षक ,भी तैनात रहेगा। *जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरेला पौधारोपण कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त स्थानीय लोगों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाए।। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्कूलों/ विद्यालयों तथा मंगल दलों की भी प्रतिभागिता अवश्य हो।
हरेला पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु जिला स्तर पर जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु सभी तैयारियां को यथासमय पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित को दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश दिगारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट,
एसडीओ वन नेहा चौधरी सहित वर्चुअल माध्यम से सभी खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शेयर करे