April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत में धूमधाम से मनाया जाएगा शौर्य दिवस डीएम ने कलेक्ट्रेट में ली तैयारी बैठक

चंपावत।
जनपद में 26 जुलाई को शौर्य दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने अधिकारियाें के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।
शुक्रवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को शौर्य दिवस के आयोजन के संबंध में समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने की निर्देश दिए है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल(सेवानिवृत्त) उमेद सिंह ने अवगत कराया कि शौर्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक जिला सैनिक कल्याण प्रांगण में किया जाएगा। जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि एवं माल्यार्पण किया जाएगा। साथ ही पुलिस टुकड़ी द्वारा गॉड ऑफ ऑनर देने के अतिरिक्त स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों और परिजनों के साथ ही कारगिल योद्धा सैनिक नायक दान सिंह मेहता को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उमेद सिंह को कार्यक्रम को भव्य बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को शौर्य दिवस पर प्रभात फेरी निकालने, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष कारगिल दिवस पर प्रातः बैंड धुन के साथ मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की जो युवा/बच्चे सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी शौर्य दिवस पर आमंत्रित कर उन्हें प्रेरित करें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी दिनेश दिगारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट,एलडीएम अमर सिंह ग्वाल सहित पूर्व सैनिक व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

शेयर करे