April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

एक लाख पाँच हजार की नकली करेंसी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, एस0ओ0जी0 एवं टनकपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अन्तर्गत एस.ओ.जी टीम एंव थाना टनकपुर पुलिस द्वारा चैकिंग और सूचना संकलन के दौरान आईआईटी टनकपुर के पास से मो.सा. संख्या uk06 AU 5310 में अभियुक्त मुख्तार अली पुत्र अस्पार अली निवासी ग्राम पंडरी, वार्ड नं0 04, सितारगंज, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे सें 105000/रु0 (एक लाख पांच हजार रु0) की नकली करेंसी (100रू० की 07 गड्डी जिसमे 68000/रु0 तथा 500रू० की 1 गड्डी जिसमे 37000/रु0), 1 मोबाईल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली टनकपुर में मु० FIR NO 65/2021 धारा 488B/489C IPC पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह ये नकली नोट अपने साथी नितिन राठौर निवासी वार्ड नं 17, गली नं0 09, रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल से लाया था। जिसे वो टनकपुर क्षेत्र के अन्तर्गत असली नोटों*के भाव में चलाने हेतु ला रहा था। इससे पूर्व भी वह नकली नोटों को जनपद उधम सिंह नगर चंपावत व अन्य क्षेत्रों में असली के भाव में चला चुका है। अभियुक्त नितिन के भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

शेयर करे