राहुल महर
चंपावत। मंच
मंच पम्पपिंग योजना आज सोमवार से शुरू हो गई है । मंची के साथ आस पास के गांव को अब भरपूर पानी मिलने की उम्मीद जगी है। जिला अधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश में आज मंच की 80 लाख से बनी पंपिंग योजना में पेयजल वितरण शुरू हो गया
। योजना से चालू होने से मंच,दुबडमट्टीखाल और अन्य गंवाओ को भरपूर पानी मिलेगा
स्थानीय लोगों ने ज़िला अधिकारी को पेयजल की समस्या को लेकर विगत दिनों ज्ञापन दिया था।पेयजल उपलब्ध नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी थी। जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ नायब तहसीलदार मंच शंकर सिंह बंग्याय व जल सस्थान के अभियंता हेमन्त फुलार को मौके पर जाकर समाधान करने के निर्देश दिए । दोनों ने पेयजल योजना का निरीक्षण किया था और पंप हाउस की खामियों को अपने सामने दूर करवाया तथा पेयजल योजना क्षेत्र में भरपूर पानी की आपूर्ति होने की बात कही।
राहुल महर ✍️
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे