April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

रेलवे परिसर में शराब पीने के लिए मना करने पर अराजक तत्वों ने जीआरपी जवान को पीटा

टनकपुर ।टनकपुर  शहर में अराजक तत्व बेलगाम हो रहे हैं। शराब के नशे में चूर अराजक तत्वों ने गश्त कर रहे रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान को सिर्फ इस बात पर बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया कि उसने रेलवे परिसर में शराब पीने से मना किया। वाकया शुक्रवार की रात का है। घायल जवान ने जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) थाना काठगोदाम में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर इज्जतनगर आरपीएफ के कमांडेंट ऋषि पांडेय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ को हमलावरों का पता उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आरपीएफ का जवान नीरज शर्मा रेलवे परिसर में गश्त कर रहा था कि इस दौरान रेलवे परिसर में उसे कुछ युवक शराब पीते नजर आए। जवान ने उन्हें शराब पीने से रोका तो युवकों ने उसे बुरी तरह पीट दिया और मौके से फरार हो गए। घायल जवान किसी तरह रेलवे स्टेशन पहुंचा और उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर दीपक डांगा ने बताया कि घायल जवान की ओर से जीआरपी थाना काठगोदाम में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश और सरकार में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। इधर घटना की सूचना पर इज्जतनगर मंडल के आरपीएफ के कमांडेंट ऋषि पांडेय टनकपुर पहुंचे और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जीआरपी को हमलावरों का पता लगा उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए, वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर हमलावरों की गिरफ्तारी में मदद करने को कहा है। सीओ अविनाश वर्मा का कहना है कि हमलावरों की गिरफ्तार में स्थानीय पुलिस जीआरपी को पूरा सहयोग देगी।

शेयर करे