April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

रोकुंवर भंडारबोरा में सड़क न होने से बीमार बुजुर्ग को 8 कि.मी.डोली से लाना पड़ा

रोकुंवर भंडारबोरा में सड़क न होने से बीमार बुजुर्ग को 8 कि.मी.डोली से लाना पड़ा
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की विधानसभा में अभी भी कई गांव ऐसे हैं जो सड़क सुविधा से वंचित हैं। ऐसा ही एक गांव रोकुंवर भंडारबोरा है। जहां सड़क नहीं होने से बीमार शिवराज सिंह को 8 किलोमीटर  डोली से बसाेटी तक लाया गया।
सड़क न होने का खामियाजा बीमार बुजुर्ग गर्भवती महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों की ऐसी ही पीड़ा एक बार फिर उजागर हुई है। चम्पावत जिला मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत भंडार बोरा गांव के एक बुजुर्ग शिवराज सिंह को ग्रामीण डोली से 8 किमी पैदल चलकर सड़क तक लाए। फिर वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। उबड़ खाबड़ रास्तों से होते हुए ग्रामीण काफी संघर्ष के बाद मरीज को सड़क तक लेकर पहुंचे। बीमार मरीज लाने में लक्ष्मण सिंह, तारा सिंह,जगत सिंह,केदार सिंह,सुरेश सिंह,तेज सिंह,नवीन सिंह,मनोज सिंह,राजू सिंह,रमेश सिंह शामिल रहे।

शेयर करे