लोहाघाट। डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करके स्वयं और अन्य लोगो का जीवन आसान बना रहे हैं लोहाघाट के शशांक पाण्डेय।
आज के दौर में जब हम विभिन्न कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एलआईसी कार्यालय, बिजली कार्यालय,गैस कनेक्शन केवाईसी आदि के लिए के लिए भीड़ देखते हैं तो मन में विचार आता है काश यह चीजें घर बैठे भी हो जाती। कुछ ऐसा ही विचार लोहाघाट पाटन पाटनी निवासी शशांक पाण्डेय को वर्ष 2013 में आया था जब उनको अपनी हज़ारों रुपये की छात्रवृत्ति के लिए अलग अलग कार्यालयों में जाना पड़ा और समस्या का समाधान नही हुआ।
शशांक बताते हैं कि उन्होंने उसी समय प्रण किया था अब वह अपनी छात्रवृत्ति के लिए कार्यालयों की दौड़ नहीं लगायेंगे और सरकार के डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन अपनी समस्या का समाधान करवायेंगे।
उन्होंने उसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार को ऑनलाइन माध्यम से अपनी समस्या बतायी और समस्या बताने के महीने भर के अंदर भारत सरकार का उच्च शिक्षा मंत्रालय ऐक्टिव मोड में आया और उनकी छात्रवृति उनके खाते में पहुँच गई।
शशांक बताते हैं कि अब वह जितना अधिक हो उतना डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके समस्या का समाधान करते हैं और लोगो को भी इस बारे में बताते हैं।उनके अनुसार भारत सरकार का डीपीजी ऑनलाइन वेबसाइट भारत सरकार के मंत्रालयों से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान करती है तो उत्तराखण्ड में सीएम हेल्पलाइन की मदद से लोग अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसी तरह एक वाक्या 2000 रुपये के नोट से जुड़ा है।
जब सरकार ने 2000 रुपये का नोट बंद किया तो उनको अपने घर में बुजुर्ग दादी के पास 2000 के नोट मिले थे लेकिन तब स्थानीय बैंक इन नोटों को नहीं ले रहे थे।उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने अपने 2000 रुपये के नोट पोस्टल डाँक सेवा के माध्यम से रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के दिल्ली कार्यालय को भेजे और हफ़्ते भर के अंदर उनके जमा किए गए नोट का मूल्य का पैसा खाते में आ गया था।
वही उन्होंने बताया कि ग्राम पाटन पाटनी में इस वर्ष जो नया मतदान केंद्र बना था उसमे भी उन्होंने ऑनलाइन साधन का ही प्रयोग किया था। उन्होंने बताया पिछले कई सालों से ग्राम पाटन पाटनी अन्तर्गत कनेड़ा क्षेत्र के लोग अपना मतदान करने को जीआईसी लोहाघाट की दौड़ लगाते थे। कई बुजुर्ग एवं वृद्धजन मतदान केंद्र नहीं जाते थे क्योंकि यह मतदान केंद्र घर से कई किमी दूर था। इसका निदान निकालने को उन्होंने स्थानीय युवाओं को साथ लेकर ऑनलाइन मुहिम छेड़कर भारत निर्वाचन आयोग एवं ज़िला निर्वाचन आयोग को ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से अपना शिकायती पत्र और मतदान केंद्र बनाने की माँग की जिसका संज्ञान लेते हुए इस वर्ष ग्राम पाटन में पंचायत घर कनेड़ा को नया मतदान केंद्र के रूप में स्वीकृति मिली जिससे इस वर्ष लोक सभा चुनाव में सैंकड़ों लोगो को दूर मतदान करने हेतु जाने से राहत मिली।
शशांक बताते हैं कि जिस बैंक पासबुक में एंट्री करवाने के किए पढ़े लिखे लोग भी लंबी लंबी लाइन में लगे रहते हैं उसमें भी ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करके घर बैठे मोबाइल में आप बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं। साथ ही बिजली , एलआईसी आदि की किस्त आदि भी सब ऑनलाइन माध्यम से जमा हो जाती हैं जिससे लोगो का समय तो बचेगा ही साथ ही लाइन में लगने की मजबूरी भी नहीं होती।
उन्होंने बताया कि कुछ समय से गैस सिलिंडर केवाईसी के लिए सभी लोग परेशान हैं। गैस कार्यालयों में खूब भीड़ हो रही है जिससे लोग परेशान है। शशांक पांडेय ने बताया कि लोग घर बैठे भी ऑनलाइन ख़ुद से इस प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं जिसमें दो से तीन मिनट का समय मात्र लगता है। लोगों को इण्डियन आयल का एप डाउनलोड करके उसमें लोग इन करना होगा और इसके बाद ऑनलाइन केवाईसी का ऑप्शन आ जाता है । उन्होंने बताया कि वह हफ़्तों पहले इसको ख़ुद कर चुके हैं और कई लोगो को इस प्रक्रिया के बारे में बता भी चुके हैं जिससे अब लोग भी ख़ुद यह केवाईसी करने लगे हैं।
शशांक पाण्डेय ने बताया कि आज व्यक्ति अगर ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग कर विभिन्न सेवाओं का लाभ ले तो अपनी ज़िंदगी बेहद आसान बना सकता है क्योंकि सरकार डिजिटल इंडिया योजना में काफ़ी धन व्यय कर रही है जिससे लोगो को अपना काम करने को कार्यालयों की लाइन आदि में न लगना पड़े और समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में आज भी लोगो को इन चीजों के बारे में पता नही है अगर जानकारी हो तो हम अपना जीवन काफ़ी आसान बना सकते हैं।
डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन कार्य से लोगों की मदद कर रहे शशांक

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे