April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

ओकलैंड के चिन्मय ने इंटर में 96.4 फीसदी तो हाईस्कूल में मानस ने 96 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉप किया

लोहाघाट। ओकलैंड पब्लिक लोहाघाट में सीबीएसई इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। जिसमें होनहार चिन्मय जोशी ने 96.4 फीसदी अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान, निकिता बिष्ट ने 94.8 फीसदी अंक के साथ द्वितीय, इशिता मेहता ने 94फीसदी अंकों के साथ तीसरा, तरुण राय ने 93 फीसदी अंकों के साथ चौथा, तनिष्का राय ने 92.6 फीसदी अंकों के साथ पांचवा, यामिनी पांडेय ने 93.0 फीसदी अंकों के साथ छठा और पारस शर्मा ने 90.6 फीसदी अंकों के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रबंधक लोकेश पांडय, प्रधानाचार्य राहुल जोशी आदि ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर खुशी जताई।
——————————————

ओकलैंड के मानस ने हाईस्कूल में स्कूल किया टॉप
लोहाघाट। सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के मानस पांडेय ने 96.0 फीसदी अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान, मनीष नाथ गोस्वामी ने 95.6 फीसदी अंक लाकर दूसरा, स्पर्श राय ने 95.2 फीसदी अंक लाकर तीसरा, यर्थाथ जोशी ने 94.8 फीसदी से चौथा, आदर्श बिष्ट ने 92.6 फीसदी अंकों में पांचवां, यश पांडेय ने 92.2 फीसदी अंक में छठा, मोहित कुंवर ने 91.2 फीसदी में सातवां, कृतिशा महरा ने 91.2 फीसदी अंक में आठवां, मयंक पुजारी ने 90.6 फीसदी अंकों में नवां और सुहानी ढेक ने 90 फीसदी अंकों के साथ स्कूल में दसवां स्थान पाया है।

शेयर करे