

लोहाघाट। संस्कृति एवं संगीत प्रेमियों के लिए श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रूमझुमा ग्रुप बाल कलाकारों का ऑडीसन करेगा। ऑडीसन पांच मई को रामलीला मैदान में होगा। ऑडीसन में बाल रामलीला कलाकारों और महिला कलाकार शामिल होंगे।
रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया कि उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं सम्वर्धन करते हुए नवोदित बाल कलाकारों एवं महिलाओं की प्रतिभाओं को निखारने हेतु मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष माह जून में तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन होगा। जिसके अर्न्तगत बाल रामलीला, महिला रामलीला आदि के संवादों के अंशों का मंचन, इसके साथ रूमझुमा सांस्कृतिक समिति के माध्यम से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यकमों में प्रतिभाग करने हेतु सभी पात्र अभ्यर्थियों का ऑडीशन किया जायेगा। जिसमें रामलीला से जुड़े प्रंसगों के लिए ऑडीशन प्रबन्धक कौशल एकेडमी के अध्यक्ष अजय कलखुड़िया, क्षितिज जुकरिया और रुमझुमा के नृत्य प्रशिक्षक कोरियो ग्राफर रोहन राजपूत सहयोग करेंगे।
:::ऑडीसन पांच मई को रामलीला मंच में होगा
लोहाघाट। रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया कि पांच मई को सुबह 11 बजे रामलीला मंच में बाल रामलीला का ऑडीसन होगा। जिसमें नृत्य प्रतियोगिता के लिए ऑडीसन का समय दो बजे रखा गया है। प्राथमिक वर्ग- समय 2 बजे से 3 बजे तक (10 वर्ष तक के बालक/बालिकायें) जूनियर वर्ग- समय 3:30 बजे से 4:30 बजे तक (11 से 14 वर्ष तक के बालक/बालिकायें) ओपन वर्ग- समय 4:30 बजे से 5:30 बजे तक (15 वर्ष से ऊपर बालक/बालिकायें) महिला वर्ग- इच्छुक विवाहिता महिलायें भी ऑडीशन दे सकती हैं।
——–
::::कुमाऊंनी, गढ़वाली कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागी को 5 अंक अतिरिक्त दिये जायेंगे
लोहाघाट। कमेटी अध्यक्ष मेहता ने बताया कि सभी नृत्य प्रतियोगितायें कुमाऊंनी, गढ़वाली एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित होंगी। ऑडीशन में भाग लेने वाले कलाकारों को निर्दिष्ट सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। जिसमें प्रतिभागी को अपने कार्यक्रम का निश्चित गाना मोबाइल/पेंनड्राइव में लाना होगा। प्रत्येक प्रतिभागी को नृत्य के लिए 03 मिनट का समय दिया जायेगा। प्रतियोगिताओं में कुमाऊंनी, गढ़वाली कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागी को 05 अंक अतिरिक्त दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि बाल रामलीला मंचन हेतु कलाकारों का ऑडीशन शुल्क 25.00 रूपया देय होगा और नृत्य प्रतियोगिताओं का ऑडीशन शुल्क 200.00 रूपया देय होगा। प्रतिभागियों द्वारा देय शुल्क वापस नहीं किया जायेगा। प्रतिभागी जन्मतिथि के रूप में आधार कार्ड और एक पास पोर्ट साइज फोटो भी साथ में लायें। नृत्य प्रतियोगिता के ऑडीशन में चयनित सभी कलाकारों को रुमझुमा नृत्य प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। सहयोग में प्रकाश चन्द्र राय संयोजक रूमझुमा, दीप जोशी सचिव,नरेश राय मुख्य संरक्षक, रूमझुमा पुजारी ईश्वरी लाल साह,दीपक सुतेड़ी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संजय फर्याल, कोषाध्यक्ष, कैलाश बगौली,सचिव मुकेश साह, कोषाध्यक्ष आनंद पुजारी,मंच साज सज्जा मेकअप निर्देशन संगीत निर्देशन- राजन राय, भैरव राय, जगदीश राय, नवीन बोहरा, हेमन्त पाण्डेय, विकास कुमार, दानू सुतेड़ी, पारस जुकरिया, आशीष वर्मा, हेमन्त राय (हिमांशु), लोकेश पाण्डेय, विनोद गोरखा, भूपेश राय, पिंकी फर्त्याल, मनन साह, नजर अहमद, जीवन गहतोड़ी, अमित साह, सतीश राजन, सागर वर्मा, शिवराज तड़ागी, जगदीश साह, विमल कलौनी, जीवन राय, महेश राय।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे