कांग्रेस ने बाबा रामदेव के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रासुका के तहत कार्रवाई की उठाई मांग।
-चंपावत में योग गुरू बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथिक चिकित्सा पद्वति को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में डाक्टरों का मनोबल तोडऩे वाले बयान पर बाबा रामदेव पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। जिलाध्यक्ष पूरन कठायत और सूरज प्रहरी के नेतृत्व में शुक्रवार को मोटर स्टेशन में हाथो में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि योग एवं आयुर्वेद अनादिकाल से चला आ रहा है, कोरोना काल में सभी डॉक्टर दिन रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में रामदेव का बयान डॉक्टरों का मनोबल गिरा रहा है। उन्हें डॉक्टरों से सार्वजनिक रूप से भी माफी मांगनी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने पतंजलि में बनने वाले विभिन्न उत्पादाों की जांच की मांग भी उठाई गई।
प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत, नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, सूरज प्रहरी,विकास शाह, पप्पू खर्कवाल, मयूख चौधरी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
चम्पावत में कांग्रेस ने बाबा रामदेव के खिलाफ़ किया प्रदर्शन रासुका के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे