100.25 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया अंतरराज्यीय तस्कर
– विभिन्न धाराओं में 7 मामले दर्ज
– नवाबगंज उत्तर प्रदेश के अन्तर्राज्यीय स्मैक तस्कर को किया गया गिरफ्तार, ।
चम्पावत एसओजी व थाना बनबसा की संयुक्त कार्यवाही
मे केनाल गेट के पास से अभियुक्त रविन्द्र कुमार पुत्र सियाराम उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम डाडिया फजुल्ल, सैथल, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया अभियुक्त के कब्जे से 100.25 ग्राम स्मैक बरामद की गई है । पकड़ी गई इसमें की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमत तीस लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बनबसा में मामला दर्ज कर लिया गया है।अभियुक्त रविन्द्र पुलिस पूछताछ में बताया गया कि वह बरेली, उत्तर प्रदेश का निवासी है तथा काफी समय से बरेली से नेपाल राष्ट्र तथा *उधम सिंह नगर* आदि छेत्रो में *स्मैक की तस्करी* करता है। आज भी वह यह *स्मैक* वह *बरेली* क्षेत्र से *सस्ते दामो* में खरीद कर *नेपाल राष्ट्र के तस्करों* को *ऊंचे दामों* में *बेचने के लिए लाया था । जिस पर पुलिस को भनक लगने पर पुलिस द्वारा उसे बनबसा क्षेत्र में पकड़ लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नवाबगंज* उत्तर प्रदेश में अलग अलग धाराओं के 07 मामले पंजीकृत हैं। जिसमें गुंडा एक्ट आर्म्स एक्ट एससी एसटी एक्ट तहत तमाम धाराओं में मामले पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह सोलंकी उप निरीक्षक विरेंद्र सिंह रामौला प्रभारी एसओजीउप निरीक्षक गोविन्द सिंह बिष्ट ,मतलूब खान,मनोज बैरी, राकेश रौंकली,जीवन पाण्डेय चौकी भुवन पाण्डेय शामिल रहे
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे