मदद के लिए बढ़ाए अपने हाथ
…क्या पता आपके एक छोटे से सहयोग से किसी का जीवन बच सकता है
जनपद चंपावत के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात महिला आरक्षी चांदनी सामंत, वर्ष 2016 बैच जो कि काफी लंबे समय से हृदय की बीमारी से ग्रस्त है। उन्हें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। चांदनी की पूर्व में भी बाईपास सर्जरी की जा चुकी है। उनके इलाज में पूर्व में ही लाखों रुपए का खर्च आ चुका है। देश के बड़े अस्पतालों में चैक कराने के बावजूद चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि उनके हार्ट के तीनों वाल्ब खराब हो चुके है। और उनका वर्तमान में ऑपरेशन करना संभव नहीं है। अब केवल हृदय ट्रांसप्लांट ही एक मात्र जरिया शेष बचा है । जिस हेतु चिकित्सकों द्वारा लगभग 20- 25 लाख रुपए का खर्च आने की संभावना बताई गई है। अब तक इलाज में लाखों रुपए का खर्च आ चुका है और उनके परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है ऐसे में आप सभी मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं आपकी छोटी सी मदद से चांदनी को नई जिंदगी मिल सकती है। पुलिस कर्मियों व अन्य लोग हो चांदनी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं आपसे भी सादर अनुरोध है कि चूंकि हृदय ट्रांसप्लांट के 25 लाख तक का खर्चा आना है और ट्रांसप्लांट के लिए समय भी कम है । उपचार हेतु आप भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें । ताकि मित्र पुलिस के सिपाही को एक नई जिंदगी मिल सके।
दिए गए गूगल अकाउंट नम्बर या उसके निजी अकाउंट नंबर में आप अपना सहयोग धनराशि दे सकते हैं।
*खाता संख्या-* 0196006900012703
पंजाब नेशनल बैंक
शाखा चम्पावत
*IFSC code -* PUNB0495400
MoNo- 9627947740
*02- SBI a/c No-* 38097572791 chandani
*IFSC Code -* SBIN0001872
*शाखा -* एसबीआई टनकपुर
अधिक ट्रांजेक्शन होने के कारण यदि उक्त खाते में या क्यूआर कोड में धनराशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही हैं तो चांदनी के पति शंकर सिंह के खाते में ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
*03- MoN0 -* 6396131166
*A/c No-* 6381101000513
Shankar singh rawat
*IFSC Code -* CNRB0006381
*शाखा -* kenra bank champawat
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई