April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सांसद अजय टम्टा ने ली कोरोना से बचाव के संबंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक

 

चम्पावत । सांसद अजय टम्टा ने जिला सभागार में कोविड-19 से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना के मामलों में हो रही लगातार बढोत्तरी के दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में तैयारियो की समीक्षा बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये पहले से भी अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए दिन-रात जुटे अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि सरकार व प्रशासन प्रत्येक व्यक्ति की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सैम्पलिंग को बढ़ाया जाय। गांव स्तर पर आशा को पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवा, ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराएं।

उन्होने अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि पूर्व में कोविड-19 संक्रमण के दोरान अधिकारियो को जो दायित्व सौपे गये थे उन दायित्वो को पुनः गम्भीरता से लेते हुये निर्वहन करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही प्रकाश आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरत है कि सभी अपनी सुरक्षा कर लोगों की सुरक्षा करें। उन्होंने विकास भवन स्थित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया किया और निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में आने वाली प्रत्येक कॉल अटेंड होनी चाहिए और तत्काल संबंधित को फॉरवर्ड की जाए एवं संबंधित की समस्या का समाधान त्वरित किया जाय। कॉल करने वाला व्यक्ति बहुत उम्मीदों के साथ कंट्रोल रूम में कॉल करता है इसलिए उसकी अधिक से अधिक मदद की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग सुदृढ़ रूप से संचालित रखे। लोगों को मास्क लगाए जाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। सैनिटाइजेशन अभियान को और बेहतर किया जाए। कोविड वैक्सीनेशन पर भी जोर देने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सांसद को बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जनपद में टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। साथ ही सैम्पलिंग का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है।

इस अवसर पर लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0पी0 खण्डूरी, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, एपीडी विमी जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे आदि उपस्थित थे।

शेयर करे