चम्पावत । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीण स्तर में भी कोरोना किट बांटी जाएगी। सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि इन किटों में संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दवाएं दी जाएंगी। इन दवाओं को ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाया जाएगा। दवाओं वाले कोरोना किट देने के साथ साथ ये समिति ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के संबंधित बातों को लेकर जागरूक भी करेगी।
बृहस्पतिवार को यहां मुख्य औषधि केंद्र में जिले की सभी 313 ग्राम पंचायतों के लिए युद्ध स्तर पर कोरोना किट तैयार किए जा रहे हैं। चीफ फार्मेसिस्ट एमसी जोशी और मनोज कुमार टम्टा के नेतृत्व में खड़क सिंह, बेनीराम जोशी, आशा फैसिलेटर अनीता राय, एलडी गहतोड़ी, अर्चना पुजारी, भावना मेहरा, सरस्वती कार्की, दिया पुजारी आदि लोग इस काम में जुटे रहे।
वहीं कोविड आयुष हेल्प डेस्क के जरिये 2224 रोगियों को परामर्श दे चुका है। साथ ही विभिन्न आरोग्य केंद्रों में 400 से अधिक कोरोना संक्रमित लोगों को आयुष रक्षा किट भी बांट चुका है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी यूसी पाठक ने बताया कि विभाग की टीम जांच, चिकित्सा राहत केंद्र और टीकाकरण में भी जुटी है। नोडल अधिकारी डॉ. अजय रस्तोगी, डॉ. गिरेंद्र चौहान, डॉ. सुधाकर गंगवार, डॉ. सुभाष राणा, डॉ. नमिता, डॉ. गीता पुनेठा, नेहा, मेघा, प्रियंका, अंकित, डॉ. ज्ञानेंद्र आदि अलग-अलग जगह इस काम में लगे हैं।l
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे