April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

जिला अस्पताल में बाराकोट से आई गर्भवती को बिना भर्ती किए कर दिया रेफर

चम्पावत।
जिला अस्पताल से फिर एक बार गर्भवती महिला को बिना भर्ती किए रेफर करने का मामला प्रकाश में आया है। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में जिला अस्पताल से गर्भवती महिलाओं को रेफर करने का मामला जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय और उपाध्यक्ष एलएम कुंवर ने उठाया था। जिस पर सीडीओ ने रेफर किए गए मामलों का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए थे ।
शनिवार की सुबह 7 बजे करीब प्रसव पीड़ा से परेशान गर्भवती महिला सर्जना उम्र 32 साल को उनके पति ललित मोहन जोशी जिला अस्पताल लाए । पति ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को बिना भर्ती किये और बिना प्राथमिक उपचार के हायर सेंटर ले जाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि यहां जांच के लिए डॉक्टर को भी नहीं बुलाया गया।
विवश होकर जिला अस्पताल के निकट के प्राइवेट अस्पताल में पत्नी को ले गए जहां उनका ऑपरेशन से प्रसव हुआ तथा जच्चा बच्चा दोनों ठीक हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में सारी जांच जिला अस्पताल में कराई थी जिसमें बताया गया था कि जिला अस्पताल में ही प्रसव हो जाएगा अगर सिजेरियन की जरूरत पड़ी तो जिला अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित कुंवर ने कहा कि जिला अस्पताल प्रबंधन अगर सदन में दिए गए निर्देशों का भी पालन नहीं कर पा रहा है तो यह गंभीर बात है। सीएम धामी जिले को आदर्श बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यहां गर्भवती महिलाओं को भी इलाज नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी।
प्रभारी पीएमएस प्रदीप बिष्ट ने बताया कि जिला अस्पताल की गाइनेकोलॉजिस्ट बीमार थी। इसलिए वह मरीज को देखने नहीं आ पाई मौजूद स्टाफ ने गर्भवती महिला का परीक्षण किया था।

शेयर करे