April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चौमेल लोहाघाट सड़क में उठी डामरीकरण की मांग

चौमेल लोहाघाट सड़क में डामरीकरण की मांग उठाई
लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के चौमेल से लोहाघाट सड़क पर डामरीकरण न होने पर लोगों ने नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द सड़क पर डामरीकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
शनिवार को ग्राम प्रधान प्रकाश महर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोगों ने बताया कि करीब 12 साल पहले चौमेल-लोहाघाट सड़क पर डामरीकरण किया गया था। तब से कई बार मांग के बाद लोक निर्माण विभाग डामरीकरण नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने लोगों की मांग पर पैंच वर्क किया, लेकिन वह भी उखड़ गया। उन्होंने बताया कि सड़क पर हर जगह जड्ढे बने हुए हैं। वाहन चालक जान हथेली में लेकर आवागमन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव से पुल्ला मार्ग में चौमेल बैंड तक करीब 10 किलोमीटर सड़क पर डामरीकरण होना है। इसके लिए उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी लोहाघाट आगमन पर ज्ञापन दिया है। लोगों ने जल्द डामरीकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। लोनिवि के ईई संजय चौहान ने बताया कि शासन को सड़क में डामरीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है। इस मौके पर नवीन पाठक, महेश पाठक, शिव दत्त जोशी, चांद सिंह बोहरा, दीपा देवी, बबीता देवी, पूजा देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद रहीं।
:

शेयर करे