April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया

चम्पावत । सीओ विपिन चन्द्र पन्त ने पुलिस लाईन चम्पावत मे आगामी लोक सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल/सेक्टर/ FST/SST टीमों में नियुक्त पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों को उनके वर्करोल के अनुसार  प्रशिक्षण दिया।  पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु यह प्रशिक्षण दिया गया।  सभी जोनल/सेक्टर/ एफएसटी/एसएसटी टीमों* में नियुक्त पुलिस अधिकारियों को *चुनाव सकुशल सम्पन्न* कराये जाने हेतु *उनके अधिकारो एवं कर्तव्यो* की जानकारी दी गयी। सभी को *जनपद में गठित एसएसटी(स्थैतिक निगरानी टीम) / एफएसटी (फ्लाइग स्काड टीम) के माध्यम से क्षेत्र में संघन चैंकिग* अभियान चलाकर अवैध कैश, अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी* के आवागमन व अन्य ऐसे क्रियाकलाप जिनसे वोटर को घूस के तौर प्रभावित किया जा सके उन रोक लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । एफएसटी टीम* को *दिन रात क्षेत्र में घुमकर चैंकिग कर अवैध गतिविधियो पर नजर रखते हुए रोक* लगाये जाने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर समय से उनकी संवेदनशीलता का आंकलन*  करने, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने* का प्रयास करने वालो तथा पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में सम्मिलित रहे *अराजक तत्वों को चिन्हित* करते हुए उनके विरूद्ध समय से *प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही* करने,ऐसे बूथों का चिन्हिकरण करने जहा *पूर्व में धनबल व बाहूबल से निर्वाचन को प्रभावित किया गया* हो या मतदान को लेकर पूर्व में *आपसी विवाद हुआ* हो,बूथ प्रभारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर *निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न* कराये जाने आदि सम्बन्धी निर्देश दिये गये।

 

शेयर करे