चम्पावत । सीओ विपिन चन्द्र पन्त ने पुलिस लाईन चम्पावत मे आगामी लोक सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल/सेक्टर/ FST/SST टीमों में नियुक्त पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों को उनके वर्करोल के अनुसार प्रशिक्षण दिया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु यह प्रशिक्षण दिया गया। सभी जोनल/सेक्टर/ एफएसटी/एसएसटी टीमों* में नियुक्त पुलिस अधिकारियों को *चुनाव सकुशल सम्पन्न* कराये जाने हेतु *उनके अधिकारो एवं कर्तव्यो* की जानकारी दी गयी। सभी को *जनपद में गठित एसएसटी(स्थैतिक निगरानी टीम) / एफएसटी (फ्लाइग स्काड टीम) के माध्यम से क्षेत्र में संघन चैंकिग* अभियान चलाकर अवैध कैश, अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी* के आवागमन व अन्य ऐसे क्रियाकलाप जिनसे वोटर को घूस के तौर प्रभावित किया जा सके उन रोक लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । एफएसटी टीम* को *दिन रात क्षेत्र में घुमकर चैंकिग कर अवैध गतिविधियो पर नजर रखते हुए रोक* लगाये जाने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर समय से उनकी संवेदनशीलता का आंकलन* करने, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने* का प्रयास करने वालो तथा पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में सम्मिलित रहे *अराजक तत्वों को चिन्हित* करते हुए उनके विरूद्ध समय से *प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही* करने,ऐसे बूथों का चिन्हिकरण करने जहा *पूर्व में धनबल व बाहूबल से निर्वाचन को प्रभावित किया गया* हो या मतदान को लेकर पूर्व में *आपसी विवाद हुआ* हो,बूथ प्रभारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर *निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न* कराये जाने आदि सम्बन्धी निर्देश दिये गये।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे