वैदही और धृति ने गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीता
लोहाघाट। सुर कोकिला स्व. लता मंगेशकर की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या में लोहाघाट में गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में वैदही पाटनी और सीनियर वर्ग धृति मुरारी ने बाजी मारी।
नगर पालिका सभागार में श्रीमती हीरा भट्ट कौशल संगीत कला केन्द्र की ओर से आयोजित गायन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि एसओजी प्रभारी मनीष खत्री रहे। संगीत कला केन्द्र के अध्यक्ष अजय कलखुड़िया के नेतृत्व पर आयोजित प्रतियोगिता में कुल 37 प्रतिभागियों ने स्व. लता मंगेशकर के गाए एक से बढकर एक गीतों से महफिल सजा दी। जूनियर वर्ग में वैदही पाटनी प्रथम, भाव्या पाटनी द्वितीय और निवेदिता पांडेय तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग में धृति मुरारी प्रथम, आराध्या मुरारी द्वितीय और प्रज्ञा मेहता तृतीय रहीं। निर्णायक निशांत पुनेठा, प्रदीप कुमार और वैशाली रहीं। संगीत में गीतांशी पांडेय, कमल ओझा, रिशिका चतुर्वेदी, नवनीत पांडेय, मानस गंगावार, अनिमेश मुरारी, दिव्यांशु पांडेय रहे।
सुर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्य तिथि पर गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे