गुरिल्ले बोले जब तक सरकार उनको उनका हक नहीं देती तब तक जारी रहेगा धरना
लोहाघाट। एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ले नौकरी, पेंशन और आश्रित हित लाभ की मांग पर आठवें दिन भी धरने पर ठटे रहे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी उनको समर्थन दिया। उन्होंने 10 फरवरी को होने वाली विशाल रैली की रणनीति बनाई।
सोमवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास क्रमिक अनशन पर बैठे धीरज पुनेठा के साथ गुरिल्लों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गुरिल्ला संगठन के जिलाध्यक्ष ललित बगौली ने कहा कि 17 साल से सरकारें उनको गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आठ दिन से धरने पर बैठे है। जिसमें प्रशासन का दबाव भी बन रहा है। इस बार जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, वह धरने से नहीं उठेंगे। इस दौरान विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा ने गुरिल्लों को समर्थन देकर उनकी मांगों को जायज बताया। इस मौके पर प्रताप सिंह, शिव दत्त जोशी, माधो सिंह, ईश्वरी दत्त शर्मा, लक्ष्मी देवी, अमर राम, दीवान सिंह, राधिका देवी, महेश चन्द्र, ललित मोहन, गंगा राम, कृष्ण राम, प्रकाश सिंह बिष्ट, पदमा देवी आदि मौजूद रहीं।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई