April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सीएम धामी के सामने में रखेंगे लोहाघाट के पेयजल की समस्या

लोहाघाट। सीएम धामी के लोहाघाट आने की तैयारियों को लेकर लोगों ने बैठक का आयोजन किया । इस दौरान उन्होंने नगर की पेयजल की प्रमुख समस्याओं को सीएम के समक्ष रखने का निर्णय लिया।
रविवार को नगर पालिका सभागार में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में लोगों ने नगर में मुख्य समस्या पेयजल की बताई। लोगों ने बताया कि वह लोहावती का दूषित पानी पीने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों में तीसरे और चौथे दिन पानी आता है। उन्होंने कहा कि नगर के सरयू पेयजल योजना ही लोहाघाट में पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए अनुकूल होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके अलावा लोगों ने उपजिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति और नगर की नजूल भूमि को फ्री होल्ड करना आदि की समस्याएं रखीं। इस दौरान लोगों ने लोहाघाट आयुर्वेदिक कॉलेज आदि कई मांगों को रखा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा, व्यापार मंडल भैरव दत्त राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, एडवोकेट गिरीश उप्रेती, प्रहलाद सिंह मेहता,एडवोकेट नवीन मुरारी, भूपाल मेहता,जीवन मेहता, शैलेन्द्र राय,ब्रजेश महारा, कुलदीप देव,किरन पुनेठा,सतीश मुरारी, निशांत पुनेठा आदि मौजूद रहे।

शेयर करे

You may have missed