April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

गुरिल्ला गांधी चौक में सातवें दिन भी धरने पर डटे रहे

गुरिल्लों के समर्थन में कई लोग आगे आए

लोहाघाट। एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ले नौकरी, पेंशन और आश्रित हित लाभ की मांग को लेकर सातवें दिन भी धरने पर डटे रहे। इस दौरान उन्होंने 10 फरवरी को आयोजित रैली को लेकर रणनीति बनाई।
रविवार को लोहाघाट में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास क्रमिक अनशन पर बैठे संगठन के धीरज पुनेठा के साथ गुरिल्लाओं ने कहा कि 10 फरवरी को लोहाघाट में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर में रैली निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि रैली में पूरे जिले के गुरिल्ले शामिल होकर सरकार उनके लिए नौकरी, पेंशन और आश्रित हित लाभ की मांग करेंगे। उन्होने कहा कि बीते 17 साल से सरकार उनको गुमराह करने का कार्य कर रही है। क्रमिक अनशन पर बैठे धीरज पुनेठा ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं पूरा करती है, वह अनशन से नहीं उठेंगे। इस दौरान उनके समर्थन में कई राजनीतिक और सामाजिक संगठन आगे आए। इस मौके पर अमर राम, प्रकाश बिष्ट, प्रकाश चौधरी, विमला पाटनी, लक्ष्मी बोहरा,कुंदन सिंह, रिंकू अधिकारी आदि शामिल रहे।

शेयर करे