चंपावत। शिक्षक भवन लोहाघाट में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ( NMOPS) के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता की अध्यक्षता एवं प्रकाश तड़ागी के संचालन में बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्व समिति से 11 फरवरी 2024 को जिला चंपावत के कलेक्टर परिसर में NMOPS उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन में उत्तराखंड के सभी जनपद मुख्यालयों में पुरानी पेंशन बहाली हेतु धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हमें कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से घर-घर जाकर प्रचार एवं प्रसार करना पड़ेगा तब जाकर हम पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को जन आंदोलन में बदल सकेंगे आने वाले लोकसभा चुनाव में कर्मचारियों को अपनी ताकत का एहसास सरकार को करना है ताकि वह पुरानी पेंशन को पुनः बहाल करने के लिए मजबूर होंगे। बैठक में उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह बोहरा, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी, शिक्षक कर्मचारी एकता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार जोशी, इंजीनियरिंग फेडरेशन महा संघ के अध्यक्ष गोपाल कालाकोटी, सचिव मनोज ओली, कैलाश फर्त्याल, रामप्रसाद कालाकोटी, संजय कुमार, शंकर सिंह अधिकारी, मधु कॉलोनी, विनोद गिरि, पीतांबर पांडेय, बलवंत सिंह, महेंद्र सिंह, दिनेश, प्रदीप सिंह ढेक, जगदीश राम, गिरीश चंद्र, रमेश सिंह, हेमचंद्र पांडे, ओम प्रकाश बगौली, दीप कुमार पनेरु, अर्जुन नाथ गोस्वामी आदि ने अपने विचार रखें सब ने आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में VOTE FOR OPS की बात को आंदोलन का रूप देने की बात कही। साथी जिला तथा प्रत्येक ब्लाक कार्यकारिणी में महिला विंग के गठन कर आंदोलन को और विस्तृत रूप दिया जा सके।पूरे देश नई पेंशन स्कीम NPS व्यवस्था के बदले पुरानी पेंशन (OPS) व्यवस्था को पुनः लागू किया जा सके।
शिक्षक भवन में एनएमओपीएस को लेकर हुई बैठक

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई