चंपावत। लोहाघाट
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रौशाल एक व्यक्ति को दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने पर हुए नुकसान की मुआवजे के तौर पर मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹1लाख रुपए प्रदान किए हैं।
ज्ञात हो कि 19 मार्च 2023 की रात्रि 2 बजे केदार राम पुत्र दीवान राम निवासी ग्राम पासम पो0 रौसाल, तहसील लोहाघाट की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। दुकान में केदार राम कपड़े का व्यवसाय, चक्की एवं सीएससी केंद्र का संचालन का कार्य किया करते थे। जिसमें उनकी दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान के अतिरिक्त चक्की, फर्नीचर, प्रिंटर, लैपटॉप आग लगने के कारण नष्ट हो गया। साथ ही केदार राम के ऊपर इस दुकान के अतिरिक्त अपने परिवार के भरण पोषण का अन्य साधन नही है। दुकान के माध्यम से ही अपने परिवार का पालन पोषण होता, दुकान में आग लगने के बाद उसके ऊपर अपने परिवार को पालने की आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई। केदार राम ने जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के सम्मुख अपनी पीड़ा को रखा। जिलाधिकारी द्वारा भी केदार राम की पीड़ा को समझते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए माननीय मुख्यमंत्री को इस घटना से अवगत कराया जिसका माननीय मुख्यमंत्री जी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से ₹100000 (एक लाख)की धनराशि पीड़ित के खाते में डाली गई। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का का आभार व्यक्त किया है।
रौशाल के एक व्यक्ति का आग से सब कुछ हो गया था तबाह सीएम धामी ने ₹1लाख की सहायता की

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे