चम्पावत। विकासखंड पाटी के ग्राम पंचायत खरही के तल्ली खरही में आपदा से क्षतिग्रस्त पैदल पुलिया का पुनर्निर्माण कार्य कराए जाने हेतु जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा अनटाइड फण्ड से शासन से 3 लाख 72 हजार रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए धनराशि स्वीकृति की गई है।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी पाटी को धनराशि जारी करते हुए शीघ्र ही टेंडर कर स्वीकृत धनराशि से यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत खरही भिगराडा केतोक तल्ली खरही में अक्टूबर 2019 की आपदा में यह पुल बह गया था। पुल के बनने के बाद से यहां स्कूली बच्चे और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे।
तल्ली खरही में पुलिया निर्माण के लिए 3लाख 72हजार स्वीकृत

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे