टनकपुर। टनकपुर अंग्रेजी शराब की दुकान में खोबर रेट शराब बेचने का मामला प्रकाश में आया है । बृहस्पतिवार को ग्राहक बन अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचे एसडीएम सुंदर सिंह ने शराब की बोतल पर प्रिंट रेट से अधिक पैसे लेने का मामला पकड़ा। उन्होंने मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजने की बात कही है।
बृहस्पतिवार को टनकपुर के एसडीएम नगर की अंग्रेजी शराब दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे। उन्होंने विभिन्न ब्रांड की बाोतल, अध्धे, पव्वों के मूल्य पता किया। एसडीएम ने बताया कि शराब की दुकान के सेल्स मैन शराब की बोतल, अध्धे और पव्वे पर दस रुपये अधिक वसूल रहे थे। एसडीएम ने कहा कि टनकपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान पर चल रही धांधली की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजेंगे। बताया कि कई लोगों ने प्रिंट रेट से अधिक पर शराब बिक्री की शिकायत की थी। उधर, बनबसा वाइन शाॅप पर भी प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेचने के मामलों में कई बार ग्राहकों से कहा सुनी तक हुई है। इस मौके पर एसडीएम के साथ तहसीलदार पिंकी आर्या भी थीं।
टनकपुर में ओवररेट बेची जा रही थी शराब एसडीएम ने मारा छापा

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे