April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

स्वाला में बाइक और कैंटर की भीषण टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

चम्पावत टनकपुर एनएच में स्वाला के समीप बाइक और कैंटर की भीषण टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार अमोडी की ओर आ रहे बाइक सवार प्रकाश भट्ट पुत्र धर्मानंद भट्ट उम्र 27 वर्ष निवासी वैला की टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर वाहन से हो हो गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस की हिल पेट्रोल यूनिट के जीवन सोन और दुर्गा नाथ ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रकाश को 108 वाहन से जिला अस्पताल भेजा है।

शेयर करे