चम्पावत। चम्पावत के दूरस्थ झालाकुड़ी गांव की एक महिला की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। एक महीने पहले ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया था तब से वह बीमार चल रही थी। मूसलाधार बारिश के बीच किसी तरह टनकपुर अस्पताल में उपचार के बाद बीमार महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
खराब मौसम और बंद सड़कों के बीच गांव के नारायण सिंह, विजय सिंह,अर्जुन सिंह, आन सिंह फकीर सिंह ने 3 किलोमीटर में कई जगहों पर गिरे पत्थर फोल्डर और मलबे को हटाकर बीमार महिला को 108 तक पहुंचाया।
बीमार महिला के लिए ये लोग देवदूत साबित हुए। दरअसल झालाकुड़ी निवासी गंगा देवी पत्नी पान सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। लेकिन मूसलाधार बारिश और सड़क बंद होने के कारण परिजनों को बीमार महिला को घर से अस्पताल ले जाने की चिंता सताने लगी। इसी बीच गांव के ही नारायण सिंह को परिजनों ने सूचित किया। बीमार महिला गंगा को कार में बिठाकर अस्पताल की ओर निकले। जहां से उसे टनकपुर अस्पताल लाया गया। गंगा के पति पान सिंह के मुताबिक टनकपुर में उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बीमार महिला को राष्ट्रीय राजमार्ग में खड़ी 108 एंबुलेंस तक पहुंचाने में 2 घंटे का समय लग गया सड़क में इतने पत्थर बोल्डर और मलवा आया था कि इसे हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी 3 किलोमीटर को पार करने में 2 घंटे से अधिक समय लग गया। बीमार गंगा को सुबह 4:30 ले जाया गया ।
उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने स्वेच्छा से उन्हें आनंद अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने पेट में पथरी होना और गुर्दों में इंफेक्शन बताया है।
बीमार महिला की 1 माह की बच्ची झालाकुड़ी घर पर ही है।
झालाकुड़ी की बीमार महिला को मलबा हटा कर अस्पताल पहुंचाया

मलबा हटा कर बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाया
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे