लोहाघाट में पहली बार हुवा बाल रामलीला का आयोजन
.. संस्कृति को बचाने के लिए श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी की पहल
लोहाघाट। नगर लोहाघाट में प्रथम बार आयोजित हो रही बाल रामलीला का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान रामलीला के शुभारंभ पर रुमझूमा के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बाल रामलीला के लिए डेढ़ सौ से अधिक बच्चों का ऑडिशन हुआ था जिसमें से चयनित बच्चों ने रामलीला में प्रतिभाग किया।
शनिवार को श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता पर आयोजित रामलीला का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद अजय टम्टा रहे।
कमेटी के अध्यक्ष मेहता ने बताया कि नगर में प्रथम बार बाल रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। लीला का उद्देश्य संस्कृति को बढावा देना और बच्चों को अपनी सनातन संस्कृति से अवगत कराते हुए मंच प्रदान करना है।
बाल रामलीला में तबले पर अजय कलखुड़िया, हारमोनियम पर क्षितिज जुकरिया और राजन राय ने संगत दी। इस मौके पर संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, प्रकाश राय, मुकेश साह, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, योगेश मेहता, भगीरथ भट्ट, सचिन जोशी,राजू गड़कोटी, सुभाष बगौली, भूपाल मेहता, दीप जोशी, दीपक सुतेड़ी, विपिन वर्मा, डीडी पांडेय, प्रकाश पांडेय, आसू वर्मा, ईश्वरी लाल साह, संजय फत्र्याल, किरन पुनेठा, कमला पुनेठा, मुन्नी खड़ायत, रेनू गड़कोटी, सरोज पुनेठा आदि मौजूद रहीं।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे