April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सीएम धामी ने चंपावत में सह भोज की नई परंपरा शुरू की कार्यकर्ता घर से लाए थे टिफिन

चंपाव भ्रमण के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चंपावत से अपने विधायकी के एक वर्ष पूर्ण होने नई परंपरा की शुरुआत की। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सहयोग किया जिसमें सब अपने घरों से टिफिन लेकर आए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित कार्यक्रम में जिले के भाजपा पदाधिकारियों व वरिष्ठजनों के साथ सहभोज किया। आयोजन में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने अपने घर से भोजन तैयार कर टिफिन में लाए थे। सभी ने एकसाथ जमीन में बैठकर टिफिन सांझा कर सहभोज किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सहभोज से पारस्परिक सद्भाव, आपसी समन्वय व सहयोग की भावना जागृत होती है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि भविष्य में भी अगर संगठन की कोई बैठक होती है तो वह अपना भोजन स्वयं घर से टिफिन तैयार कर सहभोज करें। इससे एक नई परंपरा जागृत होने के साथ ही आपसी भाईचारा बढेगा।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, संगठन जनपद प्रभारी गणेश भंडारी,प्रदेश मंत्री हेमा जोशी,जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, पूरन माहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, ब्लाक प्रमुख रेखा देवी, विनीता फर्त्याल, सुमनलता, निकाय अध्यक्ष विजय वर्मा, गोविन्द वर्मा, विपिन कुमार, रेनू अग्रवाल, मोर्चों के जिलाध्यक्ष सुनीता मुरारी, पूरन बिष्ट, गौरव पांडेय, रवि प्रजापति, गोविन्द प्रसाद सहित भाजपा जिला पदाधिकारी व वरिष्ठजन मौजूद रहे।

शेयर करे