April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

नेपाल में कैसीनो खेलने वालों पर पुलिस ने कसी नकेल, अब तक 7लाख से अधिक धनराशि पकड़ी

चंपावत पुलिस ने अवैध तरीके से नेपाल में कैसीनो खेलने के लिए ले जाई जा रही अब तक 760000 की धनराशि जब्त की है। मंगलवार को ताजा मामले के अंतर्गत
नेपाल राष्ट्र को ले जाने वाले पर 01 व्यक्ती के विरुद्ध कार्यवाही, कर पुलिस ने ₹30000 की धनराशी जब्त की।

चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अन्य अवैध वस्तु की तस्करी रोकथाम एवं भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले भारतीय नागरिकों का डाटा तैयार करने के क्रम में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की जा रही सघन चेकिंग के दौरान पूरनपुर पीलीभीत रहने वाले घनश्याम मिश्रा पुत्र राम नरेश मिश्रा निवासी ग्राम पूरनपुर उम्र 38 वर्ष से कुल 30,000 ₹ नकद बरामद किये गए हैं ।
बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में उक्त व्यक्ति कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाए और ना ही उनके द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत किया गया । उक्त बरामदा धनराशी को नियमानुसार *भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय बनबसा* के सुपुर्द किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस ने पूर्व में ही भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केवल 25000 रु0 की धनराशि लाने ले जाने की अनुमति दी है।
चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा द्वारा सघन चैकिंग के दौरान भारत- नेपाल अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले एवं कैसिनो जाने वाले विभिन्न भारतीय नागरिकों से वर्तमान तक कुल 7,60,000 ₹ की धनराशी *बरामद कर जब्त* की जा चुकी है।
भारत से नेपाल को हो रही अवैध धन निकासी व अवैध मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम हेतु चौकी बैराज थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग जारी है।

पुलिस टीम में उनि हेमंत सिंह कठैत प्रभारी चौकी शारदा बैराज, रघुनाथ गोस्वामी चौकी बैराज,राकेश मुरारी चौकी बैराज,परविंदर राणा
जीवन पांडेय,लक्की राजन,नौशाद अहमद आदि शामिल रहे।

शेयर करे