चंपावत कोतवाली में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला पंजीकृत हुआ है। ढकना बडोला देवलनाद निवासी कमल किशोर ने 29 जनवरी को तहरीर देते हुए मामला दर्ज कराया जिसमें उसने बताया कि नेहा छवन जोकि पुणे महाराष्ट्र की रहने वाली है उसने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 105000 रुपए हड़प लिए। कमल किशोर ने बीटेक किया है और लंबे समय से बेरोजगार थे।
कमल किशोर ने बताया कि उसका भाई नवीन जोशी जोकि खटीमा का रहने वाला है वह पूर्व में विदेश में नौकरी कर चुका है लेकिन पिछले साल वह बेरोजगार हो गया था मोबाइल में विदेश में नौकरी दिलाने और वैकेंसी को लेकर एक ऐड आया जिसके बाद उसने यह जानकारी उसके साथ भी साझा की। उन्होंने व्हाट्सएप में ऐड भेजने वाली महिला से बात की तो उसने बताया कि अभी वर्तमान में मेक्सिको और यूएस में वैकेंसी है और आप वीजा इमीग्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नेहा छवन के कहने पर उन्होंने कोटक महिंद्रा के बैंक अकाउंट में 70000 हजार और गूगल पर से 45000 रुपये भेज दिए लेकिन ना नौकरी मिली ना पैसे वापस आया। अब वह फोन में बात भी नहीं कर रही है और ना फोन उठा रही है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली में दर्ज कराई है। जांच अधिकारी वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित पांडे ने बताया कि मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है सोमवार को आरोपी महिला से फोन में वार्ता की है तथा उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए कहा है जांच गतिमान है।
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर चंपावत के युवक से पुणे की महिला ने 1लाख से अधिक ठगे

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे