चंपावत। पूर्णागिरि मेले को भव्य बनाने के लिए जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई
। मेला 9 मार्च मांह से 9 जून 3 माह तक आयोजित होगा। उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले को भव्यरूप से मनाए जाने एवं मेले की आवश्यकता व्यवस्थाओं के मद्देनजर शनिवार को तहसील सभागार पूर्णागिरि में जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में पूर्णागिरि मेले के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं आवास विद्युत पेयजल सफाई प्रकाश सुरक्षा परिवहन एवं यातायात चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मेले को और अधिक भव्य बनाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए विभिन्वधाएं सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। मेले के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु अतिरिक्त मैनपावर के साथ ही क्षेत्र में बनाए गए सभी 36 पेयजल टैंकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे पेयजल का सही वितरण होने के साथ ही मेले के दौरान पेयजल की होने वाली चोरी को भी रोका जा सकेगा।
मेले के दौरान शांति एवं सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत करने हेतु इस बार भैरव मंदिर में स्थाई पुलिस चौकी बनाई जा रही है। इसके साथ ही मेले के दौरान 50 पीआरडी जवान अतिरिक्त तैनात किए जाएंगे।
मेला क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण हेतु जिला पंचायत द्वारा अतिरिक्त सफाई कर्मी तैनात करने के साथ ही एक कूड़ा वाहन भी क्रय किया जा रहा है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष अतिरिक्त वाहन पार्किंग बनाने के साथ ही पार्किंग शुल्क भी बढ़ाया जाएगा जिससे सुविधाएं बढ़ने के साथ ही मेला समिति की आय भी बढ़ेगी*। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में आवश्यक सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही मेला समिति की आय भी बढ़नी आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान मेला परिक्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता पेयजल निगम ने अवगत कराया कि *पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र हेतु जल जीवन मिशन अंतर्गत नई पेयजल लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो मार्च में पूर्ण हो जाएगा जिससे सभी को लाभ प्राप्त होगा*।
मेले के दौरान मेला परिक्षेत्र में अग्निसुरक्षा को देखते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि *प्रत्येक दुकानदार को अपने दुकान में एक अग्निसमन सुरक्षा सयंत्र रखना आवश्यकीय होगा*। इस हेतु जिलाधिकारी ने *तहसीलदार पूर्णागिरि के नेतृत्व में अग्निसमन व लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा शीघ्र ही क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी*।
मेले के दौरान वाहन एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अवगत कराया कि मेले के दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 10 अतिरिक्त बसों का संचालन टनकपुर से ठुलीगाड़ तक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त निजी बसों का संचालन बूम तक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वाहनों के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था हो। *पार्किंग स्थलों में प्रकाश,पेयजल,सौचालय आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जाए*। जिलाधिकारी ने *एआरटीओ व पुलिस को प्रत्येक टैक्सी वाहन में किराया सूची चस्पा करने के साथ ही नियमित वाहन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए*। पूरे यात्रा मार्ग में *ककराली गेट से मंदिर तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश एएमओ को दिए*। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यों हेतु टेंडरिंग कार्यवाही भी अभी से कर ली जाय।
जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को भैरव मंदिर में पर्यटन विभाग की भूमि में वाहन खड़े करने हेतु पार्किंग व्यवस्था के टेंडर तत्काल जारी करने के निर्देश दिए।
मेले में स्वास्थ्य सुविधाएं व्यवस्थित रूप से संचालन हेतु मेला क्षेत्र में तीन स्थानों में मेडिकल टीम तैनात रहेगी। *भैरव मंदिर में अस्थाई चिकित्सालय खोला जाएगा*, जिसमें चिकित्सक भी तैनात रहेंगे।जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि मेलाअवधि में किसी भी प्रकार की *दवा आदि की कमी न हो इस हेतु आवश्यक दवा व उपकरण अभी से रख लिए जाय,विशेष रूप से हृदय रोगियों की सुविधा के विशेष प्रबंध किए जाए**। क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ तैनात किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान खाद्य सामग्री की लगातार जांच एवं सैम्पलिंग हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग को नियमित जांच एवं सैम्पलिंग के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि *पूर्णागिरि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण व पक्का सीमेंट कंक्रीट का कार्य न किया जाय,क्षेत्र की सुरक्षा के दृष्टिगत यह आवश्यकीय है। उन्होंने उपजिलाधिकारी टनकपुर को तत्काल इस प्रकार के अतिक्रमण को चिह्नित कर कार्यवाही के निर्देश दिए*। इसके अतिरिक्त बैठक में मेले के विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा,प्रभागीय वनाधिकारी आर सी काण्डपाल,अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह, सीओ अविनाश वर्मा,अध्यक्ष नगर पालिका विपिन कुमार, अध्यक्ष पूर्णागिरि मंदिर समिति किशन तिवारी,पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडेय,अध्यक्ष व्यापार संघ साहिद हुसैन,टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मदन कुमार,मंदिर कमेटी के जगदीश तिवारी मोहन पांडेय सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन एएमए भगवत पाटनी द्वारा किया गया।
9 मार्च से शुरू होगा मां पूर्णागिरि मेला,मेले में 10 अतिरिक्त बसों का होगा संचालन, पार्किंग शुल्क बढ़ाया गया

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे