April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बनबसा में 352 ग्राम स्मैक के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

Featured Video Play Icon

चम्पावत

जनपद चम्पावत में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में 352 ग्राम स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश निवासी 02 महिला तस्कर गिरफ्तार किया हा।

देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में जनपद चम्पावत की चम्पावत विधान सभा सीट में होने वाले उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के क्रम में जनपद मे प्रभावी आदर्श आचार संहिता के मध्येनजर जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत *मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किए जाने हेतु सभी थाना/FST/SST/ADTF/SOG प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
दिनांक 14.05.2022 को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा स्ट्रांग फार्म बनबसा के पास से उत्तर प्रदेश निवासी 02 महिला तस्करों के कब्जे से 352 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों महिलाओं द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह स्मैक मीरगंज, उत्तर प्रदेश क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर टनकपुर, बनबसा व पहाड़ी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचा* जाता है उनके द्वारा पूर्व में भी स्मैक की तस्करी करने संबंधी बात कही गई। दोनों महिलाएं तस्करी के दौरान पुलिस से बचने हेतु अपने 3 साल के बच्चे को भी साथ में लाई थी ताकि पुलिस को उनके ऊपर शक ना हो पाए।

अभियुक्तगण-
01- मिथिलेश शर्मा पत्नी मनोज शर्मा, निवासी ग्राम शेखपुर थाना लवाना, भवानीगंज, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश, उम्र 37 वर्ष के कब्जे से 151 ग्राम स्मैक

02- शबाना पत्नी साहिद, निवासी खातागली, निकट मोती मस्जिद, थाना मीरगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक

*पुलिस टीम-*
01- लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष बनबसा
02-उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी एसओजी
03-उ0नि0 हेमन्त कठैत चौकी प्रभारी शारदा बैराज
04-म0उ0नि0 मंदाकिनी राणा
05-कानि0 नवल किशोर एसओजी
06-कानि0 प्रवीण गोस्वामी एसओजी
07- कानि0 गिरीश भट्ट एसओजी
08-कानि0 फिरोज आलम
09-कानि0 अनिल कुमार
10-कानि0 विनोद जोशी सर्विलांस

शेयर करे