April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मैं तुमर चेल छू तुमुल ख्याल राखन छ नामांकन के बाद सीएम धामी ने कुमाऊनी में भाषण देते हुए चंपावत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा.. वीडियो देखें

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने यहां उपचुनाव में तहसील नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर ली यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सांसद अजय टम्टा कैबिनेट मंत्री विधायक मौजूद रहे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मोटर स्टेशन में आयोजित जनसभा में हिंदी के साथ पहाड़ी में भी भाषण दिया चंपावत के लोगों को कुमाऊनी में संबोधित करते हुए उन्होंने जनता को रिझाने का प्रयास किया। उन्होंने संबोधन में पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के बारे में बोलते हुए कहा कि
जिनको को आपने बनाया वह मुझे यहां लेकर आ गए ।
प्रधानमंत्री ने जो उत्तराखंड के लिए काम किए उससे हमें प्रचंड बहुमत मिला लेकिन मैं हार गया लोगों ने कहा कि आप एक सेनापति की तरह लड़े लेकिन खुद घायल हो गए।
मैं मुख्यमंत्री तो बन गया लेकिन उस पर जनता की मुहर लगनी बाकी है। उत्तराखंड की जनता ने इस बार मिथक तोड़ दिया।
गोलज्यू सर्किट बनाएंगे श्यामलाताल को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करेंगे। चंपावत जिला अत्यंत सुंदर है मैं शायद ही कोई ऐसा स्थान है जो चंपावात से सुंदर है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कुमाऊनी में भाषण देते हुए कहा कि
मैं तुमर चेल छू तुमुल ख्याल राखन छ यांक लोग सब लोग की मदद करनान मैं तुमर हर सुख दुख में काम उन। तुमर धन्यवाद करनहन शब्द नहोनी। अब सब तुम्हारे हाथ में छ। मेल सब देख हया चंपावत में की की विकास कार्य हुन छन।

शेयर करे