April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत उपचुनाव कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दलबदल करने वाले नेताओं पर बोला हमला कहा सशक्त महिला को मिला टिकट

Featured Video Play Icon

चंपावत उपचुनाव पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत
ने कहा कि कांग्रेस ने एक सशक्त महिला को टिकट दिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुटता के साथ कांग्रेस प्रत्याशी
निर्मला गहतोड़ी को चुनाव लड़ाएगी उन्होंने कहा कि 10 मई से प्रदेश स्तर के नेता उपचुनाव में निर्मला गहतोड़ी के पक्ष में प्रचार करेंगे ।

उन्होंने दलबदल करने वाले नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पद की लालसा में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए ऐसे कार्यकर्ताओं को कहीं सम्मान नहीं मिलेगा उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के सिंबल पर आप चुनाव लड़ते हैं उसी पर आपकी आस्था होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता दलबदल करते हैं वह जिस दल में जाते हैं उसमें अंतिम पंक्ति में खड़े होते हैं । उन्होंने कहा दलबदल करने वाले कार्यकर्ता जिन पदों में थे उनसे पहले इस्तीफा देते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक सशक्त और बोल्ड महिला को टिकट दिया है उन्होंने कहा कि वह भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाली हैं।

शेयर करे