April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू , शराब आंदोलन से राजनीति शुरू की

Featured Video Play Icon

चंपावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। निर्मला गहतोड़ी 27 साल से कांग्रेस में हैं। उन्होंने बताया कि उनकी राजनीति की शुरुआत निर्मल पंडित के साथ शराब आंदोलन से हुई थी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रहने के साथ वह महिला बाल विकास आयोग की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। मूल रूप वह पाटी ब्लॉक के गरसाड़ी की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह चंपावत मुख्यालय औद्योगिक आस्थान पुनेठी में रह रही हैं। उनके पति शिक्षक थे तथा दो बेटे इंजीनियर हैं जो अभी विदेश में नौकरी कर रहे हैं एक लड़की है जो अभी गोवा में रहती है।
निर्मला गहतोड़ी का कहना है कि पार्टी द्वारा उनके ऊपर भरोसा जताया है जिसके लिए वह राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद देती हैं। उन्होंने कहा कि वह एक सशक्त उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी तथा जनता के बीच जाएंगी और जीतकर आएंगी उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल द्वारा किए गए कार्यों को बीजेपी अभी तक पूरा नहीं कर पाई है उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी एक जुमलेबाज पार्टी है मुख्यमंत्री पुष्कर धामी खटीमा से चुनाव हार कर चंपावत आए हैं चंपावत भी खटीमा से लगा हुआ जिला है वह मुख्यमंत्री से भलीभांति परिचित हैं।

शेयर करे