मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के गुरु गोरख नाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। इस्तीफा देकर विधायक कैलाश गहतोड़ी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरा नंद भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सुबह विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा और मुख्यमंत्री के साथ चंपावत गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए इसे मुख्यमंत्री की चुनावी तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री ने विभिन्न घोषणाओं की झड़ी लगा दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकल्प रहित संकल्प के मंत्र पर राज्य का विकास करने को प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने जनसभा के दौरान कहा कि राज्य के विकास के लिए एक विजन प्लान के तहत कार्य किया जाएगा। माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य के प्रति सद्भावना के दृष्टिगत उन्होंने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड के विकास को समर्पित है तथा आने वाले दस वर्षों में उत्तराखंड को नंबर एक राज्य का दर्जा देने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा समय समय पर दिए निर्देशों के अनुसार राज्य में सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता को भी जल्द लागू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि समान नागरिक संहिता को लागू करने संबंधी स्वीकृति भी कैबिनेट से मिल गई है तथा एक कमिटी को इसका ड्राफ्ट बनाने का कार्य सौंपा गया है। इसलिए जल्द ही राज्य में सभी धर्मों एवं अनुयायियों के लिए एक समान नागरिक संहिता अस्तित्व में आ जाएगी।
जनपद एवं पूरे कुमाऊं अंचल की सांस्कृतिक समृद्धि को देखते हुए उन्होंने कहा कि कुमाऊं अंचल के प्रमुख सत्रह धामों के लिए एक खास कॉरिडोर बनाया जाएगा जिसमे गुरु गोरख धाम भी शामिल है। जिससे सभी प्रमुख धामों का विकास एवं पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र का विकास हो सके। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा की भगवान गोलजू के तीनो प्रमुख धाम यथा चंपावत, अल्मोड़ा एवं घोड़ाखाल के लिए भी एक खास कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद चंपावत को विश्व मानचित्र पर प्रसिद्ध करने के लिए पर्यटन के क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के तहत कार्य कर यहां पर्यटन की संभावनाओं को उभारा जाएगा।
इस दौरान माननीय मुख्य मंत्री ने जनपद के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की।
चम्पावत गुरु गोरखनाथ धाम से सीएम धामी ने उपचुनाव का किया शंखनाद कहा विधायक गहतोड़ी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाऊंगा

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे