April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

नगर पालिका अध्यक्ष ने बीजेपी को वोट देने की करीअपील कहा नगर पंचायत का उच्चीकरण विधायक फर्त्याल की देन

Featured Video Play Icon

लोहाघाट (चंपावत)। वर्षों से नगर पंचायत को उच्चीकृत कर नगर पालिका बनाने की मांग विधायक पूरन फर्त्याल के कार्यकाल में ही पूरी हुई । नगर पालिका बनने के कारण लोहाघाट नगर में जहां नागरिक सुविधाओं का विस्तार होगा, वहीं नगर पंचायत को मिलने वाले बजट में भी बढ़ोतरी होगी। इससे नगर में विकास का पहिया और तेजी के साथ घूमेगा।
लोहाघाट नगर को वर्ष 1959 में नोटिफाइड एरिया बनाया गया था, जिसे बाद में नगर पंचायत का नाम दिया गया। वर्ष 1992 से नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिलाने की मांग उठती रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि नगर पालिका बनने के बाद नगर में वार्डों की संख्या बढ़कर सात से नौ हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि लोहाघाट में यह सब कार्य विधायक फर्त्याल के होते नहीं हो सकते थे उन्होंने एक बार फिर पूरन फर्त्याल को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की।

शेयर करे