April 28, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मरोड़ाखान-बंतोली मोटर मार्ग में डामरीकरण की उठाई मांग 20 साल बाद भी नहीं हो पाया डामर

मरोड़ाखान-बंतोली मोटर मार्ग में डामरीकरण की उठाई मांग
-एसडीएम कार्यालय में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, 20 साल से नहीं हुआ डामरीकरण

लोहाघाट। बाराकोट ब्लाक के अंतर्गत आने वाले मरोड़ाखान-बंतोली मोटर मार्ग में डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है सड़क पर 20 साल से डामरीकरण नहीं हुआ है, जिससे आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2005 से सड़क कटने के बाद से ही ग्रामीण डामरीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। डामरीकरण की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन प्रशासन ने डामरकरण करने का आश्वासन देकर वोट डलवाए थे। उसके बाद भी स्थित जस की तस बनी हुई है। कहा कि एक किमी डामरीकरण जिला योजना से स्वीकृत हुआ है, लेकिन ठेकेदार ने सड़क में रोड़े बिछाकर शेष कार्य छोड़ दिया है। उन्होंने जल्द से जल्द सड़क पर डामरीकरण कराने की मांग की। इस में लोनिवि के ईई को भी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में नारायण सिंह फर्त्याल, राजेंद्र सिंह,मान सिंह, कमल सिंह, निर्मल सिंह, किशोर सिंह, गणेश सिंह, मनोहर सिंह, रोहित सिंह, दीपक सिंह, मयंक सिंह, प्रदीप सिंह, पुष्कर सिंह, गिरीश सिंह, पीयूष सिंह, सचिन सिंह, अंकित सिंह, विजय सिंह शामिल रहे।

शेयर करे

You may have missed