चंपावत। लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य निदेशालय से दो विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती हुई है। जिसमें नाक कान गला ENT विशेषज्ञ डॉ अनु लसपाल और जनरल सर्जरी में डॉक्टर सुशांत सिंह की तैनाती के निर्देश हुए हैं।
महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से पीएमएचएस संवर्ग के चिकित्सा अधिकारियों के पीजी पूर्ण होने के उपरांत तैनाती प्रदान की गई है। सीएमओ देवेश चौहान ने बताया कि दोनों डॉक्टर शीघ्र अपनी सेवाएं लोहाघाट अस्पताल में देंगे।
पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गढ़कोटी, सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी आदि ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
लोहाघाट अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ और जनरल सर्जन की हुई तैनाती

More Stories
पीजी कॉलेज लोहाघाट में नमामि गंगे के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ क्राफ्ट में वर्षा जोशी पहले भूमिका दूसरे सागर जोशी तीसरे स्थान पर रहे
मरोड़ाखान-बंतोली मोटर मार्ग में डामरीकरण की उठाई मांग 20 साल बाद भी नहीं हो पाया डामर
मां भगवती कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने धार्मिक स्थलों का किया शैक्षिक भ्रमण